भारत-नेपाल काव्य संगोष्ठी 18 दिसंबर को, होटल में होगा पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम

12/18/2018 12:19:55 PM

रोहतक: उत्तर भारतीय हिंदी साहित्य परिषद एवं जयकृति साहित्य फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को भारत-नेपाल काव्य संगोष्ठी, साहित्य सम्मान एवं पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन सुखपुरा चौक पर एक निजी होटल में किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक पवन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. रामसजन पांडेय बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। 
कार्यक्रम में विशिष्टातिथि वैद्य सत्यप्रकाश आर्य आयुर्वेदाचार्य होंगे। कार्यक्रम में युवा कवि एवं सम्पादक पवन गहलोत द्वारा संपादित रोहतक के 9 कवियों का सांझा काव्य संकलन नवरंग तथा राष्ट्रीय गीतकार वीरेंद्र मधुर रचित मुक्त वाटिका का विमोचन भी किया जाएगा।
 

Rakhi Yadav