लुहारी गांव में चोरों की दहशत से रातभर दौड़ते रहे ग्रामीण

9/27/2016 5:19:39 PM

झज्जर (संजीत) : लुहारी गांव में पिछले कई दिनों से हो रही आपराधिक घटनाओं के चलते ग्रामीण पूरी तरह से दहशत में हैं। डर है कि लोगों के मन से निकल ही नहीं रहा है। 2 रात पहले चोरों ने एक घर में चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया तो वहीं बीती रात भी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आए चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। इन दिनों बादली हलके के आखिरी छोर पर बसा लुहारी गांव पूरी तरह से दहशत भरे माहौल में जी रहा है। पिछले आधे महीने में ही 3 अलग-अलग घरों में चोरी की 2 बड़ी वारदातें हो चुकी हैं। 


जबकि करीबन 10 दिन पहले बाइक चोरी का भी एक मामला गांव में घटित हुआ है। शनिवार देर रात चोरों ने एक घर में परिजनों को बंधक बनाकर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। इससे पहले भी 9 सितम्बर को गांव में 2 अलग-अलग घरों में लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरों ने चुरा ली थी। जबकि रविवार को चोरों ने लुहारी गांव में ही एक बार फिर से चोरी करने का प्रयास किया मगर इस बार चोरों के हाथों सिर्फ नाकामी ही लगी। क्योंकि किसी भी चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले ठीकरी पहरा दे रहे युवाओं ने चोरों को धर दबोचा। चोरों को पकड़े जाने के बाद सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ कुलाना पुलिस चौकी ले गई लेकिन हैरानी की बात तो यह कि पुलिस चोरों की पहचान छिपाने में लगी हुई है। मीडिया की तरफ से जब कुलाना चौकी इंचार्ज से चोरों के बारे में जानकारी लेनी चाहा तो उन्होंने जानकारी देना जरूरी नहीं समझा।