वकीलों ने चैम्बर्स हथियाने के लिए लगाए पोस्टर

1/20/2019 1:52:23 PM

रोहतक: रोहतक की बार एसोसिएशन में नवनिर्मित चैम्बर्स को वकील शनिवार को अवैध रूप से पोस्टर लगाकर कब्जा करते नजर आए। वकीलों द्वारा शनिवार को सुबह करीब 8 बजे इसकी शुरूआत की गई, जिसके बाद चैम्बर्स की फीस दे चुके वकीलों द्वारा नवनिर्मित चैम्बर्स पर नाम लिखकर व पोस्टर चिपकाकर हथियाना शुरू किया गया। बताते चलें कि चैम्बर्स अलॉटमैंट के मामले पर विवाद पिछले कई सालों से चलता आ रहा है जिसको लेकर वकीलों के भीतर आए दिन रोष बढ़ता जा रहा था। वकीलों ने चैम्बर्स के लिए फीस जमा करवाई थी, बावजूद उसके उन्हें चैम्बर्स नहीं मिल पाए थे।

जानकारी अनुसार बार एसोसिएशन के चैम्बर्स का काम अभी चल रहा है। इस मामले को लेकर वकीलों द्वारा 3 दिन से धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा था लेकिन कोई सुनवाई न होने के कारण वकीलों ने शनिवार को अवैध रूप से चैम्बर्स हथियाने शुरू कर दिए। हालांकि सूत्र बताते हैं कि  यह मामला हाईकोर्ट में है और कोर्ट ने इस पर स्टे लगाई हुई है। कई वकीलों ने नाम न छापने की शर्त पर दबी जुबान में बताया कि इस मामले में बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा घोटाला किया जा चुका है जिसके कारण उनको आज तक भी चैम्बर्स अलॉट नहीं हो पाए हैं। वर्तमान बार एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि इस मामले को देखते हुए जल्द ही एक मीटिंग की जाएगी व कोर्ट के ऑर्डर को भी ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा। 

Deepak Paul