मंजीत से बरामद हथियार से की गई थी मिलन की हत्या

7/16/2018 12:01:17 PM

रोहतक: कुख्यात ईनामी बदमाश व मिलन हत्याकांड में आरोपी मंजीत को सफीदो से जींद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मंजीत से पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया था। सी.आई.ए.-1 की जांच में स्पष्ट हो गया है कि जिस हथियार को जींद पुलिस ने कब्जे में लिया हुआ है उसी से मंजीत ने मिलन की हत्या की थी। सी.आई.ए.-1 की टीम रविवार को सफीदो गई और वहीं यह स्पष्ट हुआ।

गौरतलब है कि 7 जून को मोखरा निवासी मिलन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मिलन की मां के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की जांच सी.आई.ए.-1 को सौंपी गई। सी.आई.ए.-1 की टीम ने स.उप.नि. विनोद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए 26 जून को वारदात में नामजद अंकित निवासी गांव मोखरा को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था। 

सी.आई.ए-1 की टीम ने 4. जुलाई को छापेमारी करते हुए हत्या के षड्यंत्र में शामिल आरोपी मोहित निवासी गांव मोखरा को गिरफ्तार किया। कुछ दिन पहले ही जींद पुलिस ने मामले में आरोपी मंजीत को सफीदों से गिरफ्तार किया था। उसके बाद सी.आई.ए.-1 आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी। 

Rakhi Yadav