वायुसेना लापता विमान: पायलेट के परिवार को विश्वास सकुशल लौटेगा विमान

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2016 - 08:23 PM (IST)

रोहतक: एयर फोर्स का विमान एएन-32 के लापता होने की खबर से रोहतक के रहने वाले कृष्णचंद्र नांदल के घर में सन्नाटा पसरा है। सभी इसी उम्मीद में बैठे है कि उस विमान के सकुशल होने की खबर आए। क्योंकि विमान के पायलेट पंकज नांदल रोहतक जिले के नांदल गांव के हैं। परिवार को उम्मीद है कि जल्द ही कोई राहत भरी खबर आएगी और सभी लोग सकुशल लौट आएंगे। 

एयर फोर्स के विमान को लापता हुए 60 घण्टे बीत चुके हैं और जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, एयर फोर्स से रिटायर कृष्ण चंद्र के परिवार की धड़कने तेज होती जा रही हैं। क्योंकि इस विमान को उनका बेटा पंकज नांदल उड़ा रहा था। यही नहीं भिवानी जिले की रहने वाली दीपिका विमान में दूसरी पायलेट हैं। पूरा परिवार टीवी के सामने टकटकी लगाए बैठा हैं कि कब कोई राहत भरी खबर उनके लिए आए। 

पंकज नांदल के पिता कृष्ण चंद्र नांदल का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि विमान में सवार सभी 29 यात्री सकुशल लौटेंगे। लेकिन साथ ही एक डर भी है कि विमान 30 हजार फीट की उंचाई पर था, तो कोई अनहोनी भी हो सकती है। लेकिन उनका विश्वास कायम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static