लापरवाही : डस्टबिन न होने से फैली अव्यवस्था, बस स्टैंड पर गंदगी का आलम

2/18/2020 1:33:11 PM

महम (प्रीत) : महम शहर में भराण रोड स्थित नए बस स्टैंड परिसर एवं आसपास गंदगी से हालात बदतर हो रहे हैं। रोड आए दिन सैंकड़ों विद्यार्थियों सहित हजारों लोगों का आवागमन होता है। बस स्टैंड परिसर की सुध लेने वाला भी कोई नहीं है। बस स्टैंड पर प्रबंधन द्वारा उचित मात्रा में डस्टबिन नहीं रखने की वजह से भी गंदगी बिखरी रहती है। इसके अलावा बस स्टैंड पर गंदगी फैलाने का काम स्टैंड साथ बनी मार्कीट के दुकानदार भी कुछ हद तक जिम्मेदार हैं।

दैनिक यात्री मौसम, निशा, सोनिया व ज्योति आदि ने बताया कि बस स्टैंड परिसर में साफ सफाई की कोई सुनियोजित व्यवस्था नहीं है। शौचालय की स्थिति बदतर होने के अलावा परिसर में जगह-जगह पर गंदगी देखी जा सकती है। गंदगी की वजह से दिल्ली से पंजाब सहित अन्य रूट पर चलने वाली बसें यहां अल सुबह से देर रात तक आती हैं लेकिन गंदगी की वजह से राहगीरों को मुंह चढ़ाते हुए एवं नाक सिकोड़ते हुए देखा जा सकता है। राहगीर गंदगी व शौचालय की दुर्दशा बारे स्टैंड प्रबंधन को शिकायत दी गई। बावजूद इसके कोई हालात नहीं सुधर रहे। 

Isha