खस्ता हालत की महीनों बाद भी नहीं ली सुध

2/19/2019 1:05:05 PM

बहादुरगढ़: नागरिक अस्पताल में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आगमन को लेकर जल्दबाजी में बनाई गई सड़क की लगभग अढ़ाई माह बीत जाने के बाद भी सुध नहीं ली गई। अस्पताल में जगह-जगह नई बनाई सड़क से रोडिय़ां निकली हुई हैं तो अनेक स्थानों पर गहरे गड्ढे फिर से बन गए हैं। अस्पताल के डी ब्लॉक की तरफ के हिस्से में तो सड़क की स्थिति पहले से भी बदहाल है।

यहां के अधिकारियों से लेकर पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के कार्यकारी अभियंता को इसका भलीभांति पता होने के बाद भी उनकी तरफ से कोई सुध न लिया जाना अपने आप में सवाल खड़ा कर रहा है। कहने को तो भाजपा सरकार की ओर से निगरानी कमेटी भी बनाई हुई है। इस कमेटी के संज्ञान में भी सड़क का पूरा मामला सामने आने के बाद भी उनकी तरफ से भी कोई कार्रवाई अभी तक नहीं लाई गई है। विधायक नरेश कौशिक ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया था। विधानसभा सत्र से लौटते ही वे स्वयं अस्पताल में जाकर सड़क का निरीक्षण करेंगे। यदि कहीं पर निर्माण कार्य में कोई कोताही सामने आई तो संबंधित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सरकार द्वारा लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना ही प्राथमिकता है।  

Deepak Paul