लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश, बिजनौर में बृज अल्ट्रासाऊंड सैंटर सील

12/19/2017 5:42:44 PM

रोहतक: कोख में बेटी के दुश्मनों के खिलाफ रोहतक स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले चिकित्सकों को सलाखों के पीछे भेजने का कार्य कर रही है। इसी कड़ी में  रोहतक-सोनीपत व बिजनौर की टीम ने बिजनौर के बृज अल्ट्रासाऊंड सैंटर को सील किया है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कोख में बेटी के दुश्मनों पर कानूनी शिकंजा कसा। सिविल सर्जन डा. दीपा जाखड़ से मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने बृज अल्ट्रासाऊंड सैंटर पर शिकंजा कसने के लिए पूरा जाल बिछाया था। इसमें खरखौदा से फर्जी ग्राहक बनाया गया, जिसे दलाल आशा अल्ट्रासाऊंड करवाने के लिए रेलवे स्टेशन बिजनौर पहुंची। 

26 हजार में हुआ था सौदा
खरखौदा में बेटा है या बेटी यह बताने का सौदा 26 हजार रुपए में तय हो चुका था। रेलवे स्टेशन बिजनौर से आटो रिक्शा करके दोनों(फर्जी ग्राहक व दलाल आशा) बृज अल्ट्रासाऊंड सैंटर पर गए। यहां पर मौजूद डाक्टर ने बिना किसी कागजी कार्रवाई के अल्ट्रासाऊंड कर दिया। न फार्म एफ, न आधार कार्ड और न अन्य कोई कागजी कार्रवाई किए अल्ट्रासाऊंड कर अंगूठे का इशारा कर फर्जी ग्राहक को खुशखबरी दी। इसके बाद टीम ने मौके पर मौजूद डाक्टर व दलाल से फर्जी ग्राहक को दी राशि वसूल की तो साफ हुआ कि यहां पर पैसा लेकर लिंग जांच की जाती है। इसके बाद टीम ने अल्ट्रासाऊंंड सैंटर को सील कर, आरोपी फर्जी डाक्टर व दलाल को पुलिस के हवाले कर दिया।टीम में रोहतक से पी.एन.डी.टी. के नोडल आफिसर डा. विकास सैनी, डा. संजीव मलिक, डा. विजय कुमार, फार्मासिस्ट नीरज व पुलिस की ओर से सविता व प्रवीन कुमार शामिल रहे।