शराब ठेका खोलने पर कारिंदा गिरफ्तार, सरपंच की तलाश

3/31/2020 4:57:49 PM

महम (प्रीत): कोरोना वायरस के चलते लॉकडाऊन में सरकार ने शराब ठेके बंद रखने के आदेश हैं। बावजूद इसके गांव भैणी सूरजन में शराब का ठेका खोलने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात पर केस दर्ज किया। बाद में पुलिस ने वीडियो की जांच करते हुए सोमवार को ठेके के कारिंदे को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी कारिंदे ने बताया कि यह ठेका गांव के सरपंच अजय ने जबरदस्ती खुलवाया व साथ ही शराब जबरदस्ती बिकवा रहा था।

कारिंदे के इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी सरपंच को भी केस में नामजद किया व उसकी तलाश शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि रविवार को वीडियो के आधार पर अज्ञात पर केस दर्ज किया गया था। मामले की जांच के लिए वीडियो में दिखाई दे रहे शराब ठेके के कारिंदे को गिरफ्तार किया गया। जिस से सख्ती से पूछताछ अमल में लाई गई। पूछताछ के दौरान कारिंदे ने बताया कि ठेका गांव के ही सरपंच ने जबरदस्ती खुलवाया व अपने परिचितों को शराब बिकवा रहा था। कारिंदे को गिरफ्तार किया गया है। जबकि सरपंच की तलाश शुरू कर दी है। 

Shivam