ग्रामीण चौकीदारों ने जताया रोष

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 06:23 PM (IST)

रोहतक : हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के प्रधान संजीत कुमार ने कहा कि 2 अप्रैल को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार में हरियाणा के ग्रामीण चौकीदारों के मानदेय को 3500 से बढ़ाकर 7000 रुपए करने की घोषणा की थी। 

इसके अलावा वर्दी भत्ता व लाठी, बैटरी भत्ता बढ़ाने की घोषणा के साथ-साथ चौकीदारों को साइकिल व छतरी देने की घोषणा की थी। 60 वर्ष के ऊपर के चौकीदारों को 2014 से 2017 तक मानदेय देने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक साढ़े 3 महीने बीत जाने के बाद भी इन घोषणाओं को लागू नहीं किया गया है, जिसके कारण ग्रामीण चौकीदारों में रोष बढ़ रहा है। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की है कि उपरोक्त घोषणाओं का नोटिफिकेशन जारी करके मांगों को तुरंत पूरा किया जाए। मानदेय देने में सरपंचों के हस्ताक्षर करवाने की व्यवस्था समाप्त की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static