ग्रामीण चौकीदारों ने किया प्रदर्शन, एस.डी.एम. को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

9/17/2019 2:11:15 PM

रोहतक : मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण चौकीदारों के पी.एफ की घोषणा का नोटिफिकेशन जारी करवाने, जिले के 4 साल पुराने बकाया मुनादी भत्ते के भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के नेतृत्व में सैंकड़ों ग्रामीण चौकीदारों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और एस.डी.एम. के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन से पूर्व सभी ग्रामीण चौकीदार मानसरोवर पार्क में एकत्रित हुए।

प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के प्रांतीय कोषाध्यक्ष भगत सिंह और सीटू जिला सह सचिव कामरेड विनोद ने कहा कि प्रदेश के हजारों ग्रामीण चौकीदार लम्बे समय से न्यूनतम वेतन लागू करवाने को लेकर संघर्षरत हैं, जबकि आलम यह है कि ग्रामीण चौकीदार आजाद भारत में भी गुलामों जैसा जीवन जीने को मजबूर हैं। ग्रामीण चौकीदारों को मिलने वाला मासिक मानदेय सरपंचों के हस्ताक्षर के बिना जारी नहीं किया जा रहा है। इस एवज में उनसे खूब बेगारी करवाई जाती है। 

Isha