समाजसेवा के लिए सतगुरु को सदैव रखा जाएगा याद : मनोहर लाल

punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 01:03 PM (IST)

रोहतक : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सांसद डा. अरविंद शर्मा के पिता दिवंगत सतगुरु दास शर्मा के समाजसेवा के योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। दिवंगत सतगुरु दास ने न केवल अनेक लोगों के व्यक्तित्व का निर्माण किया, बल्कि उन्हें संस्कारित भी किया। दूसरों के जीवन का निर्माण व उन्हें बेहतर संस्कार देने का कार्य करने का जीवन सतगुरु दास शर्मा जैसे विरले लोगों को ही मिलता है। दिवंगत सतगुरु दास शर्मा नेे अपनी शिक्षा के माध्यम से अनेक लोगों के जीवन को बदला और उन्हें सही दिशा प्रदान की। मुख्यमंत्री शनिवार को पुराना आई.टी.आई. मैदान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने दिवंगत सतगुरु दास शर्मा को एक आदर्श व्यक्ति बताते हुए कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन शिक्षक व गुरु के रूप में व्यतीत किया। उनके जीवन की अनेक विशेषताएं रही है। वे एक सच्चे समाज सेवक थे और देशभक्ति की भावना उनमें कूट-कूटकर भरी हुई थी। वे कबीर की शिक्षाओं का पालन करने वाले थे। पार्टी व सरकार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डा. अरविंद शर्मा व परिवार जनों को सांत्वना दी। उन्होंने घोषणा की कि किसी शैक्षणिक संस्था का नाम सतगुरु दास शर्मा ने नाम पर रखा जाएगा। वहीं सांसद डा. अरविंद शर्मा ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि सेवा ही उनके पिता का मूल मंत्र रहा है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static