स्कूल वैन को मारी टक्कर, चालक सहित 6 बच्चे घायल

2/9/2019 12:29:00 PM

झज्जर(संजीत): झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक निजी स्कूल की वैन में बैठे कई मासूम बच्चों को चोट लगने का समाचार है। घायलों में वैन चालक भी शामिल है। इन सभी को एम्बुलैंस की मदद से शहर के नागरिक अस्पताल लाया गया। बाद में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। शहर के बस स्टैंड के पास स्थित इस निजी स्कूल की यह वैन गांव छुड़ानी से बच्चों को लेकर स्कूल छोडऩे के लिए आ रही थी कि गांव राशलवाला मोड़ के पास ही यह हादसा हो गया। जानकारी अनुसार झज्जर के डी.एच. लारैंस स्कूल की वैन प्रतिरोज की तरह गांव छुड़ानी से स्कूल के कु छ बच्चों को लेकर स्कूल छोडऩे आ रही थी।

जब वैन गांव राशलवाला मोड़ पर पहुंची तो उसी समय सामने से तेजगति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने इस वैन को चपेट में ले लिया। इस मामले में पुलिस द्वारा हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है और उसी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। घायलों में दिव्या(10) पुत्री सुखचैन, रुकसित(13) पुत्र विनोद, अक्षरा(13) पुत्री राजबीर, पुनित(7) पुत्र विनोद, हिमांशु(9) पुत्र रविप्रकाश व वैन चालक जयओम प्रमुख रूप से शामिल हैं। पुलिस हादसे के कारणों की भी जांच करने में जुटी हुई है। उधर, पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि स्कूल की जिस वैन के साथ यह हादसा हुआ है वह सभी मापदंड पूरे भी कर रही थी या नहीं।

Deepak Paul