राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शन

7/18/2019 1:22:28 PM

रोहतक (दीपक): मांगों को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने बुधवार को सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एस.डी.एम. के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों का समय रहते समाधान नहीं किया गया तो वह प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार की होगी। 

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान रामराज कादयान के नेतृत्व में सैंकड़ों शिक्षक उपायुक्त कार्यालय के पास इकट्ठा हुए। उन्होंने कहा कि यह ज्ञापन आज ही सभी जिला मुख्यालयों पर आर.पी.एस.एस हरियाणा की तरफ से दिया गया है। इसमें प्रमुख मांगों में अतिशीघ्र अंतर जिला व सामान्य तबादले किए जाए, हजारों शिक्षक पिछले 15 वर्षों से अपने घरों से 200-300 किलोमीटर दूर कार्य करने को मजबूर हैं। एनीवेहर के कारण भी अनेक शिक्षक घरों से दूर है। मकान किराया भत्ता प्रदेश के कर्मचारियों को अभी तक नहीं दिया गया है जिसको 1 जनवरी 2016 से लागू किया जाए। जिला महासचिव संजय चोपड़ा व कोषाध्यक्ष विजय हुड्डा ने कहा कि नई पैंशन प्रणाली को बंद किया जाए व पुरानी पैंशन प्रणाली को तुरंत बहाल किया जाए। 

अन्य मांगों में शिक्षकों से गैर शिक्षण कार्य लेना तुरंत बंद होना चाहिए। प्राथमिक शिक्षकों के टी.जी.टी के सभी विषयों पर प्रमोशन किए जाए। अध्यापकों को पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार व वर्तमान प्रदेश प्रवक्ता मनोज सहरावत ने सम्बोधित किया। सभी शिक्षकों ने डी.ई.ई.ओ डा. विजय लक्षमी को भी उक्त ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर उपप्रधान सुभाष अहलावत, विजेंद्र हुड्डा, जिला कोषाध्यक्ष विजय हुड्डा, मनोज हुड्डा, विजय, सुनील, सुरेंद्र, रामअवतार, रिजक राम, अनूप कुमार, ललित कुमार, दिनेश राठी, अरूण कुमार, राजेश कुमारी, अनीता, संतोष, सविता, सीमा, सदेश, आशा, नीलम, रेखा, गीता, राखी, सुषमा, कौशल्या, इंदू वर्मा, लीना, बीना, पूजा, प्रवीण, सपना, मंजू, सुनीता, वनीता, सुनील कुमारी, प्रवींद्र कादयान, बनी सिंह, अजीत, गुगनलाल, राजेश करतार, अनिल, संजय, रामचंद्र, गुलाब सिंह, कृष्ण, कर्मवीर व अशोक कुमार आदि सैंकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। 

Isha