मालगाड़ी पर सैल्फी लेते हुए हाईटैंशन की चपेट में आया छात्र, झुलसा

12/1/2017 11:15:43 AM

रोहतक(का.प्र.):स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर सैल्फी लेना एक छात्र को उस वक्त महंगा पड़ गया जब वह सैल्फी लेते वक्त हाईटैंशन लाइन की चपेट में आ गया। हाईटैंशन की चपेट में आने से छात्र बुरी तरफ झुलस गया। घायल अवस्था में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना जी.आर.पी. को दी गई। सूचना मिलते ही जी.आर.पी. की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और कारवाई में जुट गई। जी.आर.पी. का कहना है कि छात्र ही हालत नाजुक होने के चलते बयान नहीं हो पाए है।

मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय आरुष 10वीं कक्षा का छात्र है और स्कूल की छुट्टी के बाद वह अपने दोस्तों के साथ घूमते हुए अस्थल बोहर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया और स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर सैल्फी लेने लगा। जैसे ही उसने मोबाइल निकाल कर हाथ ऊपर किया, तभी वह ट्रेन के ऊपर से गुजर रही 25 हजार वोल्ट की हाइटैंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह बुरी तरह से झुलस गया। स्टेशन मास्टर ने आरुष के पिता को सूचना दी।ए.एस.आई. सतीश कुमार का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही जी.आर.पी. की टीम मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई में जुट गई। छात्र की हालत फिलहाल नाजुक है और वह बयान देने में असमर्थ है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।