छात्रों ने साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

10/17/2019 12:50:18 PM

रोहतक (स.ह.) : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एम.डी.एन. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बुधवार को साइकिल रैली निकाली और शहरवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रिंसीपल डा. लिली नागपाल ने बताया कि साइकिल रैली का शुभारम्भ अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया।

साइकिल रैली मानसरोवर पार्क के पास स्थित पंडित श्रीराम रंगशाला से शीला बाईपास होते हुए एम.डी.एन. स्कूल परिसर में सम्पन्न हुई। रैली में स्कूल के करीब 205 विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। 

स्कूल प्रिंसीपल डा. लिली नागपाल ने बताया कि साइकिल रैली में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वोट जागरूकता की विभिन्न पोस्टरों, स्लोगन और नारों के माध्यम से शहर के लोगों को 21 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपना वोट देने के लिए जागरूक किया। स्कूल परिसर पहुंचने पर साइकिल रैली समापन के समय अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार ने रैली में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ को बधाई दी। 

Isha