टैक्नो फैस्ट-2019

4/20/2019 1:31:01 PM

रोहतक(मैनपाल): महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एम.डी.यू.) में आयोजित टैक्नो-मैनेजमैंट फैस्ट-स्पार्क 2019 पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ खट्टी-मीठी यादों को इतिहास के पन्नों में सिमटता हुआ शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। विद्यार्थियों ने अपने कला का बेहतर का प्रदर्शन कर सभागार में उपस्थित गण्यमान्य व्यक्तियों को भाव-विभोर कर दिया। मंच से कला-नृत्य से छात्रों ने सतरंगी छटा बिखरते हुए सभागार मंत्रमुग्ध कर दिया।

2 दिन तक चले टैक्नो फैस्ट मेंं मस्ती और उमंग की सतरंगी छटा बिखरी रही। हालांकि, फैस्ट के अंतिम दिन का ज्यातादर समय पुरस्कार वितरण में बीता। ओवरऑल परफार्मेंस के आधार पर इमसॉर के काॢतक को मिस्टर स्पार्क 2019 तथा टी.आई.टी.एस., भिवानी की तन्वी को मिस स्पार्क 2019 के खिताब से नवाजा गया। सोलो सांग में वैश्य कालेज ऑफ इंजीनियरिंग रोहतक प्रथम, यू.आई.ई.टी. ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ड्यूट सांग में वैश्य कालेज ऑफ इंजीनियरिंग प्रथम तथा आई.एच.टी.एम. दूसरे व एच.आई.एम.टी. तीसरे स्थान पर रहा।

वैस्टर्न इंस्ट्रूमैंटेशन एस. में वैश्य कालेज ऑफ इंजीनियरिंग प्रथम रहा। वैस्टर्न इंस्ट्रूमैंटेशन एस.एन. में वैश्य कालेज ऑफ इंजीनियरिंग प्रथम, टी.आई.टी.एस. भिवानी दूसरे तथा एच.आई.एम.टी. तीसरे स्थान पर रहा। वैस्टर्न बैंड में वैश्य कालेज ऑफ इंजीनियरिंग प्रथम रहा। स्टैंड अप कामेडी में इमसॉर प्रथम, वैश्य कालेज ऑफ इंजीनियरिंग दूसरे तथा एम.आर.आई.ई.एम. तीसरे स्थान पर रहा। आओ टवीस्ट करें में एच.आई.एम.टी., रोहतक प्रथम रहा। मिमिक्री में यू.आई.ई.टी. प्रथम, वैश्य कालेज ऑफ इंजीनियरिंग दूसरे तथा एच.आई.एम.टी. तीसरे स्थान पर रहा। 

kamal