ऑटो से गिरकर युवक की मौत

11/6/2017 1:10:36 PM

राई:एच.एस.आई.आई.डी.सी. कुंडली में तेज रफ्तार ऑटो से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। युवक के भाई ने ऑटो चालक पर तेज रफ्तार से ऑटो चलाने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव सितामढी बिहार फिलहाल प्रेम कालोनी कुंडली निवासी अमरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मामा का लड़का मनीष नरेला रोड स्थित पी-टू कंपनी में हैल्पर का कार्य करता था। शुक्रवार को मनीष निजी कार्य से कुंडली स्थित फेज 5 में निजी कार्य से गए हुए थे।

शाम को कार्य समाप्त कर घर आने के लिए ऑटो में बैठा। ऑटो चालक ने बैठते ही तेज रफ्तार में ऑटो चालान शुरू कर दिया। उन्होंने ऑटो चालक को कई बार आराम से ऑटो चलाने के लिए बोला लेकिन वह नहीं माना। एच.एस.आई.आई.डी.सी. कुंडली फैक्टरी नंबर 45 के पास पहुंचे तो ऑटो चालक ने तेज रफ्तार से ओवरटेक किया, जिससे वह ऑटो से गिरकर घायल हो गया। गंभीर अवस्था में मनीष को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।