वीरवार को मिले शव मामले में 3 दिन बाद भी नहीं हुई शिनाख्त

2/11/2019 12:22:01 PM

रोहतक: थाना सदर क्षेत्र में वीरवार को मिले शव की 3 दिन बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है व जल्द ही मामले को साफ किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया था लेकिन रिपोर्ट में ज्यादा कुछ हाथ न लगने के कारण मामले को विसरा जांच के लिए मधुबन भिजवा दिया गया है। फिलहाल तक इस मामले में कुछ भी कहना असम्भव है लेकिन कार्रवाई जारी है। गौरतलब है कि वीरवार को गांव टिटौली क्षेत्र में एक युवक का शव पाया गया था जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए पी.जी.आई. भिजवा दिया था। शव को देखकर हत्या से इन्कार नहीं किया जा सकता लेकिन इस बात को साबित पुलिस जांच के बाद ही किया जाएगा।

युवक का शव काफी हद तक गला-सड़ा हुआ था व गंदगी में पड़ा हुआ था। बदन पर एक शर्ट जरूर दिखाई पड़ रही थी जिसकी हालत ज्यादा खराब होने के कारण शव को पहचाना नहीं जा सका व न ही मौत के कारणों की पुष्टी हो पाई थी। उस दौरान एफ.एस.एल एक्सपर्ट ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की थी लेकिन उनको भी कुछ ज्यादा हाथ नहीं लग पाया था। शव की शिनाख्त न होने के कारण पुलिस ने शुरूआती तौर पर कुछ भी कहने से इन्कार किया था लेकिन फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की विसरा जांच के लिए मधुबन भिजवाया गया है व जांच पूरी होते ही मामले को साफ कर दिया जाएगा।
 

Deepak Paul