आज हड़ताल पर रहेंगे I.S.M. डाक्टर्स, बंद रहेंगे क्लीनिक

11/6/2017 1:18:32 PM

रोहतक:इंटिग्रेटिड सिस्टम ऑफ मैडीसिन (आई.एस.एम.) डाक्टर सोमवार हड़ताल पर रहेंगे, जिससे शहर के सभी आयुर्वैदिक व होम्योपैथिक क्लीनिक बंद रहेंगे। हड़ताल से डेंगू मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि, डेंगू बुखार में आयुर्वेद व होम्योपैथी में भी कारगर इलाज माना जाता है। वहीं, आई.एस.एम. के जिला सचिव डा. सिद्धार्थ ने बताया कि केंद्र सरकार नैशनल कमीशन फार इंटिग्रेटिड मैडीसिन सिस्टम बिल के विरोध में यह हड़ताल की गई है। क्योंकि, इसमें डाक्टरों के हित सुरक्षित नहीं हैं।

केंद्र सरकार द्वारा बी.ए.एम.एस. डाक्टरों द्वारा साढ़े 5 साल की पढ़ाई करने के बाद भी उन्हें प्रैक्टिस करने से रोके जाने का प्रावधान करने जा रही है। जिससे बी.ए.एम.एस. डाक्टरों में भय का माहौल है। उन्होंने स्पष्ट किया गया कि अगर, सरकार इस शांति प्रिय तरीके से उनकी मांग को पूरा नहीं करती है तो इसके बाद वह बड़े स्तर पर आंदोलन करने की रणनीति तय करेंगे।