कुख्यात कुक्की की पुलिस कस्टडी में हत्या करने की फिराक में 2 आरोपी गिरफ्तार

11/13/2017 5:19:40 PM

रोहतक:कुख्यात बदमाश शनिदेव उर्फ कुक्की व उसके साथियों की पुलिस कस्टडी में हत्या करने की फिराक में 2 बदमाशों को पुलिस ने हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 6 देसी पिस्तौल 12 बोर, 1 देसी पिस्तौल 315 बोर, 1 देसी पिस्तौल 32 बोर, 18 कारतूस व एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है जोकि एक माह पहले महेंद्रगढ़ से चोरीशुदा है।एस.पी. पंकज नैन ने सी.आई.ए-2 में प्रैसवार्ता में बताया कि सी.आई.ए.-2 की टीम ने गांव हुमायूंपुर-बखेता के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे 2 युवकों को हथियारों तथा मोटरसाइकिल सहित काबू किया। युवकों की पहचान सोमबीर उर्फ  सोनू पुत्र कबूल सिंह वासी गांव रिठाल व नीरज उर्फ  चौटाला पुत्र जयकंवार वासी गांव कामी जिला सोनीपत के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ  थाना सांपला में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है

सुरेंद्र उर्फ सुंदरा की गैंग के लिए काम करते हैं आरोपी
शुरूआती पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी सुरेंद्र उर्फ सुंदरा पुत्र महावीर वासी रिठाल गैंग के लिए काम करते हैं। सुंदरा हाल में करनाल जेल में बंद है। सुंदरा गैंग की शनिदेव उर्फ  कुक्की के साथ लम्बे समय से दुश्मनी चली आ रही है। गैंगवार में दोनों तरफ  से कई व्यक्तियों की हत्या हो चुकी है। आरोपियों का प्लान था कि कुक्की व उसके साथियों की पुलिस कस्टडी में हत्या की जाए। इसके लिए आरोपियों ने भारी मात्रा में हथियार इकट्ठे कर रखे थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपने कई साथियों के नाम बताए हैं जिनके बारे में जांच की जा रही है। आरोपियों पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।