यू.जी.सी. के आदेशों को लागू कर गैस्ट फैकल्टी को 50 हजार रुपए दिया जाए वेतन : डा. जगबीर

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 03:41 PM (IST)

रोहतक: हरियाणा विश्वविद्यालय अनुबंधित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर रविवार को कैबिनेट मंत्री मनीष ग्रोवर से मुलाकात की तथा अपने वेतन विसंगति से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। संघ के सदस्य डा. जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा के विश्वविद्यालय में कार्यरत अनुबंधित शिक्षकों को मात्र 25-30 हजार रुपए मासिक वेतनमान दिया जाता है जबकि हरियाणा के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को भी 36-40 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जा रहा है।

विश्वविद्यालयों में कार्यरत अनुबंधित शिक्षकों की योग्यता स्कूल में कार्यरत शिक्षकों की योग्यता से अधिक है। यू.जी.सी. की नई गाइड लाइन 2018 के नियमानुसार विश्वविद्यालयों के अनुबंधित शिक्षकों को 1500 रुपए प्रति लैक्चरार व अधिकतम 50 हजार रुपए प्रति माह वेतनमान मिलना चाहिए। अनुबंधित शिक्षक संघ के पदाधिकारी कई बार विश्वविद्यालय के कुलपति से वेतन विसंगति को दूर करने के लिए मिल चुके हैं परंतु आश्वासन ही मिलता रहा है और स्थिति ज्यों की त्यों है। इस मौके पर डा. जगबीर दलाल, दिनेश कुमार, विजय कुमार, जगबीर सिंह, सोनू कुमार, अमित एवं डा. सौरभ आदि साथी उपस्थित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static