पेयजल की पाइप लाइन बिछाने के लिए उखाड़ी गली, ग्रामीण परेशान

2/26/2020 2:14:29 PM

महम (प्रीत) : गांव निंदाना में सीवरेज व सप्लाई लाइन बिछाने का कार्य स्थानीय लोगों के लिए आफत बना हुआ है। गांव की गोहाना रोड पर उत्तरी दिशा की बाहरी बस्ती में एक माह पूर्व पेयजल सप्लाई लाइन बिछाने के बाद भी उसे समतल नहीं किया है। इस वजह से बच्चे, बुजुर्ग व मवेशी परेशानी का सामना कर रहे हैं। 

ग्रामीण सुभाष व राजेन्द्र आदि ने बताया कि गोहाना रोड आबाद बस्ती में सीवरेज व पेयजल सप्लाई लाइन बिछाने के लिए गली को उखाड़ा गया था। सीवरेज लाइन के बाद गली को दुरुस्त कर दिया लेकिन पेयजल की सप्लाई लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार द्वारा दोबारा से गली उखाड़ी गई। ठेकेदार के कारिंदों ने सप्लाई लाइन बिछा दी। सप्लाई लाइन बिछाए एक माह से अधिक समय बीत चुका है।

इसके बावजूद ठेकेदार ने गली को समतल नहीं किया। साथ ही पेयजल की सप्लाई का कनैक्शन नहीं किया। गली को समतल न करने की वजह से उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गली में गड्ढे बच्चे, बुजुर्गों, कामकाजी महिलाओं, मवेशियों के लिए खतरा बने हुए हैं। ठेकेदार से गड्ढे पाटने बारे कई बार गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन वह लोगों की सुनवाई नहीं कर रहा।
 

Isha