अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार

2/22/2019 12:58:05 PM

रोहतक: पुलिस की सी.आई.ए.-1 टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक युवक को अवैध हथियार सहित काबू किया है। आरोपी युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अपराध शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि 20 फरवरी को उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक गांव निन्दाना में अवैध हथियार सहित घूम रहा है। 

स.उप.नि. राजेश कुमार के नेतृत्व में सी.आई.ए.-1 की टीम ने गांव निन्दाना से गांव फरमाना खास निवासी अमन पुत्र दलबीर को संदिग्ध हालात में काबू किया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना महम में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग संख्या 84/19 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी अमन उम्र 19 साल आई.टी.आई. का छात्र है। आरोपी को हथियार रखने का शौक हो गया था जिस कारण आरोपी ने कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यापारी से अवैध हथियार खरीदा था। ज्यादातर समय आरोपी हथियार अपने साथ रखता था। मामले की गहनता से जांच जा रही है।
 

Deepak Paul