134ए: 3295 ने दी परीक्षा, 445 रहे गैर-हाजिर

4/15/2019 12:44:33 PM

सिरसा (माहेश्वरी): 134ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के लिए रविवार को परीक्षा ली गई। परीक्षा के लिए जिले के सभी 7 ब्लॉकों में 13 सैंटर बनाए गए। कक्षा 2 से 8 हेतु कुल 3288 आवेदन जमा हुए। इनमें 2909 बच्चे परीक्षा में बैठे, जबकि 379 गैर-हाजिर रहे। कक्षा 9 से 12 के लिए 452 फार्म आए। इनमें 386 बच्चे परीक्षा देने आए। 66 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार देखें तो दूसरी से 12वीं में दाखिले के लिए कुल प्राप्त 3740 आवेदनों में से 3295 बच्चे रविवार को उक्त सैंटरों में परीक्षा देने पहुंचे और 445 ने परीक्षा नहीं दी। सिरसा में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए जबकि रानियां, ऐलनाबाद व बड़ागुढ़ा में 2-2 सैंटर बनाए गए जबकि ओढ़ा, चोपटा व डबवाली ब्लॉक में 1-1 सैंटर बनाया गया।

परीक्षा को नकलरहित सम्पन्न करवाने व व्यवस्था बनाए रखने के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। सुबह 10 से 12 बजे तक यह परीक्षा ली गई। परीक्षा का परिणाम 18 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। परीक्षा के लिए फार्म भी ऑनलाइन जमा हुए और परिणाम भी ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे।

विधिवत तरीके से आयोजित हुई परीक्षा
ओढ़ां के माता हरकी देवी स्कूल में 134ए की परीक्षा विधिवत तरीके से आयोजित की गई। यह परीक्षा खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह, स्कूल प्राचार्या कुलदीप कौर, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान भूपिंद्र जैन, नोडल अधिकारी सुभाष पारिक, प्राध्यापक जितेंद्र गर्ग, डा. संदीप शर्मा, संदीप कुमार व राजविन्द्र सिंह की देखरेख में हुई। परीक्षा में स्कूल की तरफ से पूर्ण पारदॢशता बरती गई तथा सभी पर्यवेक्षकों ने अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण रूप से किया। इस परीक्षा के लिए कुल 377 परीक्षाॢथयों ने फार्म भरे जिसमें से 284 में विद्याॢथयों ने परीक्षा में भाग लिया।

11 बच्चे रहे अनुपस्थित
शिक्षा के अधिकार अधिनियम 134ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिलों के लिए रविवार को चोपटा के राजकीय विद्यालय में परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा में 128 बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। परीक्षा चोपटा खंड के बी.ई.ओ. जसपाल सिंह की देखरेख में नोडल अधिकारी आरोही मॉडल स्कूल के प्राचार्य रमेश कुमार व प्राचार्य महिपाल आर्य की देखरेख में परीक्षा सम्पन्न हुई। केंद्र अधीक्षक पृथ्वी सिंह ने बताया कि परीक्षा में 139 बच्चों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिसमें से 128 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। तथा 11 बच्चे अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र में बलबीर डारा, लक्ष्मी राजेश, राजा राम सहित कई कर्मचारियों ने सहयोग दिया। परीक्षार्थी चंचल, विनय, दीक्षा, शुभम, तमन्ना ने बताया पेपर में सभी प्रश्र हल कर दिए तथा उन्हें आशा है कि इस बार तो उन्हें निजी स्कूलों में पढऩे का मौका मिल जाएगा। 
 

kamal