11,900 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल सहित कार सवार 3 व्यक्ति काबू

7/2/2020 4:10:26 PM

सिरसा : जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान महाराणा प्रताप चौक, हिसार रोड, सिरसा क्षेत्र से कार सवार 3 व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जे से 11,900 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.आई.ए. सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अमरजीत सिंह उर्फ अमर पुत्र रेशम सिंह निवासी मुबारकपुर जिला अलवर, राजस्थान, सिंधु सिंह उर्फ काका पुत्र कृपाल सिंह निवासी खारेता जिला अलवर, राजस्थान व श्रवण सिंह उर्फ सोनू पुत्र काका सिंह निवासी जसटरुदीन जिला भरतपुर, राजस्थान के रुप में हुई है।

सी.आई.ए. प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर 4 लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि सी.आई.ए. सिरसा के उप निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान महाराणा प्रताप चौक, हिसार रोड, सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।  

Edited By

Manisha rana