67 बार एसोसिएशंस के 30,000 वकील 27 को हड़ताल पर

11/25/2017 4:19:32 PM

सिरसा(का.प्र.):सरकार के खिलाफ वकीलों ने मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। 15 मांगें पूरी न होने व इसी संदर्भ में 3 माह से मुख्यमंत्री की ओर से मुलाकात के लिए वक्त न देने से गुस्साए वकीलों ने 27 नवम्बर को हड़ताल का फैसला लिया है। इस दिन राज्य की करीब 67 बार एसोसिएशंस के करीब 30 हजार से अधिक वकील हड़ताल पर रहेंगे। इस क्रम में जिला मुख्यालयों पर भी वकीलों ने विरोधस्वरूप ज्ञापन अधिकारियों को सौंपे। सिरसा में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गुररत्तनपाल सिंह किंगरे के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ए.डी.सी. डा. मुनीश नागपाल को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उपप्रधान भूपेंद्र खट्टर, सचिव अमित गोयल व संयुक्त सचिव अमनदीप कौर मौजूद थे।