कैप्टन अजय यादव का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया: तंवर

8/1/2016 1:45:30 PM

सिरसा (सतनाम सिंह): कैप्टन अजय यादव के कांग्रेस छोड़ने के बाद से हरियाणा की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है। एक तरफ जहां अपने ही अपनों पर निशाना साध रहे, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बता रहे हैं। विपक्षियों के इन बयानों पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने करारा जवाब दिया। 


सिरसा में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए अशोक तंवर ने कहा कि कैप्टन अजय यादव का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है, वे कांग्रेस में हैं और उनसे बात की जा रही है। तंवर ने एक बार फिर पार्टी नेताओं को बयानबाजी न करने की सलाह दी है, वहीं अशोक तंवर ने इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तैरता हुआ जहाज इनेलो कहीं दिख नहीं रहा है। विपक्ष की भूमिका इनेलो नहीं निभा रही है।


सरकार द्वारा शुरू की गई फसल बीमा योजना और पशु बीमा योजना पर अशोक तंवर ने चुटकी लेते हुए कहा कि इससे न तो किसानों को अौर न ही पशुओं को लाभ मिलने वाला है। ये लाभ बड़ी कंपनी को मिलेगा। वही तंवर ने कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनकड़ की यात्रा पर भी निशाना साधा।