शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग

2/12/2019 1:20:51 PM

सिरसा: बेगू रोड स्थित एक कपड़े की दुकान पर आज दोपहर शार्ट सर्किट से दुकान का सामान जलकर राख हो गए। आगजनी की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं उक्त दुकान पर दोपहर बाद भी ऊपरी तल पर दोबारा आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। दुकान मालिक हरीश अरोड़ा ने बताया कि वह बेगू रोड पर दास टैक्सटाइल के नाम पर दुकान चलाया है।

उन्होंने बताया आज सुबह दुकान को खोला और दुकान से कपड़ा लेकर मार्कीट करने के लिए चला गया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दुकान में शार्ट सॢकट के कारण दुकान में आग लग गई। आसपास के दुकानदारों ने आगजनी की जानकारी दुकान के संचालक व दमकल विभाग को सूचना दी। दुकानदार के अनुसार आगजनी के बाद इन्वर्टर की बैटरी फट गई। दुकान मालिक नक बताया कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं दोपहर करीब 4 बजे दोबारा दुकान की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। आगजनी की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान के मुताबिक आगजनी के कारण करीब 16 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।

Deepak Paul