पंजाबी समुदाय ने दिया धरना, चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी में पंजाबी विभाग शुरू करने की मांग

9/4/2015 1:51:49 PM

सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा के चौधरी देवी लाल विश्विविद्यालय में पंजाबी विभाग शुरू करने की मांग को लेकर पंजाबी समुदाय के लोगों ने धरना दिया और सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द सरकार उनकी मांग को पूरी करे। चंडीगढ़ के राजकीय कॉलेज के प्रोफेसर पंडित राव के नेत्रेतव में इस धरने में पंजाबी साहित्यकारों ने भी भाग लिया।

धरने का नेत्रित्व कर रहे पंडित राव ने कहा कि सिरसा जिला पंजाबी इलाका है, यहां पंजाबी समुदाय के लोग ज्यादा रहते हैं। इसी के चलते विश्विविद्यालय में पंजाबी विभाग खोले जाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से वे लोग सरकार से मांग कर रहे हैं और उन्हें विश्वास है मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उनकी इस मांग को जल्द पूरा करेंगे।