गुरुग्रंथ साहिब के पेज फाड़े, सिखों में रोष
punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2015 - 03:20 PM (IST)
डिंग मंडी (विजय): गांव भावदीन में स्थित गुरुद्वारे में कुछ शरारती तत्वों ने गुरुग्रंथ साहिब के कुछ पेज फाड़ दिए। गुरुग्रंथ साहिब को नुकसान पहुंचने की सूचना मिलते ही सिख श्रद्धालुओं में रोष फैल गया और श्रद्धालु गुरुद्वारे में एकत्रित होने लगे। भावदीन गांव में बरूवाली रोड पर स्थित गुरुद्वारे में कुछ शरारती तत्वों ने गुरुग्रंथ साहिब को नुकसान पहुंचने की सूचना मिलते ही सी.आई.ए. सिरसा व डिंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और श्रद्धालुओं को शांत कराया।
इस मामले में सी.आई.ए. सिरसा पुलिस ने काका सिंह पुत्र कुलवंत सिंह को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ शुरू की है। पुलिस इस संबंध में कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है। भावदीन गांव के श्रद्धालु रोष का इजहार करते हुए सिरसा स्थित सी.आई.ए. स्टाफ भी पहुंच गए। डिंग थाना प्रभारी अवतार सिंह ने कहा कि भावदीन गांव में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसबल तैनात कर दिया गया। उन्होंने कहा कि गांव में शांति का माहौल है और शरारती तत्वों के मंसूबों को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा।