सल्फास खाकर किसान ने जीवन लीला समाप्त की

10/2/2015 7:01:32 PM

सिरसा (सतनाम सिंह): प्रकृति की मार से किसान किस कद्र परेशान है। किसान आत्महत्या करने को मजबूर हाे रहे हैं। इसी कड़ी में सिरसा के गावं फतेहपुरिया नियामत खां के कर्ज मे डूबे एक किसान ने सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। लगातार फसल ख़राब होने से किसान विनोद कुमार पर कर्ज बढ़ता जा रहा था और इस समय करीब उस पर साढ़े सात लाख का कर्ज थे। इसी मानसिक परेशानी के चलते उसने आत्महत्या कर ली। किसान के शव का सिरसा के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने धारा 174 के तहत करवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया। 
 
मृतक किसान के भाई सुभाष ने बताया कि उसके भाई के पास करीब तीन एकड़ जमीन है और पिछले लगातार तीन वर्षों से फसल ख़राब हो रही है। इस वजह से कर्ज बढ़ता गया। इसी कर्ज  चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा और आज उसने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। 
जांच अधिकारी कमल सिंह बताया कि गांव फतेपुरिया नियामत खां किसान ने कर्जे में चलते सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। शव का पोस्टमार्टम कर और धारा 174 के तहत करवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।