ग्रामीणों ने साबुन फैक्टरी में जड़ा ताला

10/3/2015 1:38:14 AM

सिरसा : जिले के गांव निरबाण में अरनियांवाली रोड पर स्थित ‘कृष्णा सोप फैक्टरी’ पर गांववासियों ने ताला जड़कर शुक्रवार को अपना विरोध जताते हुए कहा कि साबुन के निर्माण के दौरान फैक्टरी संचालकों द्वारा दुर्गंधयुक्त वस्तु प्रयोग की जाती है जिसके चलते आसपास के क्षेत्र की सारी हवा दूषित हो गई है तथा गांववासियों को सांस तक लेने में परेशानी हो रही है। इस दुर्गंध के कुप्रभाव से गांव के लोगों में नजला, जुकाम, सांस में परेशानी, एलर्जी आदि समस्याएं आम हो गई हैं। इसके अलावा बच्चों को उल्टियां की शिकायत भी होने लगी है। गांववासियों का कहना है कि अब तक अनेक बार फै क्टरी संचालक को इस दुर्गंध को रोकने बाबत सूचित किया गया है परन्तु 1-2 दिन सही रहने के बाद दोबारा से वही हालात पैदा हो जाते हैं। फैक्टरी संचालक अपना फोन भी नहीं उठा रहा। 
 
यद्यपि गांववासियों ने इस सम्बन्ध में समीपवर्ती साबुन बनाने की फैक्टरियों का दौरा किया परन्तु किसी भी फैक्टरी में इस तरह की समस्या नहीं है। ऐसा संदेह है कि इस फैक्टरी में पशुओं की चर्बी को जलाकर इस्तेमाल किया जा रहा है। गांववासियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 7 दिन के अन्दर यदि फैक्टरी संचालक ने उपरोक्तस्थिति में सुधार नहीं किया तो गांववासी इसे स्थायी तौर पर ताला लगाकर बंद कर देंगे और इसे फिर दोबारा से चालू नहीं होने देंगे।