मालखाने में केस प्रॉपर्टी और ट्रेजरी में पड़े है पुराने 3 करोड़ रुपए

9/26/2018 2:50:24 PM

पंचकूला(मुकेश): देश में नोटबंदी को लागू हुए भी करीब दो साल का वक्त गुजर चुका है लेकिन दो साल बाद भी 500 और एक हजार रुपए के पुराने नोटों के मिलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा। इस बार डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी (डी.एल.एस.ए.) के सचिव  एवं सी.जे.एम. विवेक गोयल ने पंचकूला के डी.सी.पी. को पत्र लिखा है, इसमें स्पष्ट कहा है कि मालखाने व ट्रेजरी में करीब 3 करोड़ की रकम के पुराने नोट रखे हुए हैं, जो नोटबंदी होने के बाद अब तक बदले नहीं हैं। 

वहीं जब इस संबंध में पंचकूला के डी.सी.पी. अभिषेक जोरवाल से बात की तो उन्होंने कहा कि जो केस कोर्ट में विचाराधीन है। उनके संबंध में आर.बी.आई. की गाइड लाइंस हैं। मैंने सभी जांच अधिकारियों को इस संबंध में आदेश भी दिए हैं कि वह कोर्ट में लगे केसों में अर्जी लगाए,ताकि जब भी आर्डर आए तो जजमैंट में पुराने नोटों को बदलने के बारे में भी लिखा जा सके। जब कोर्ट का जजमैंट आ गया, तो केस जीतने वाला कोर्ट के आर्डर की कापी साथ में लगाकर अपने पुराने नोटों को बदला सकता है लेकिन उसके लिए उसे नोटों का सीरियल नंबर भी बाकायदा मैंशन करना होगा। 
 

Rakhi Yadav