सामान ठेकेदार को न लौटाने पर केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 01:38 PM (IST)

सिरसा(ब्यूरो): विद्युत निगम के एक ठेकेदार ने बचा हुआ सामान वापस न कर अमानत में ख्यानत के आरोप में पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में कंगनपुर रोड स्थित भारत नगर निवासी अजयपाल ने बताया कि वह ठेकेदारी का कार्य करता है। उसने बताया कि वर्ष 2013-14 में उसने एक फर्म ईश्वर मैटल का बिजली बोर्ड का पिलर बॉक्स लगाने का ठेका लिया था। ठेके के अंतर्गत उसने थेहड़ मोहल्ला निवासी सुरेंद्र कम्बोज को सिरसा सर्कल के गांव नटार व ङ्क्षधगतानियां का कार्य 6 जुलाई, 2013 को दिया था।

शुरू में सुरेंद्र कार्य बेहतर तरीके से करता रहा। कार्य की समाप्ति के बाद सुरेंद्र ने बचा हुआ सामान वापस नहीं किया। उसने कई बार फोन के माध्यम से सुरेंद्र से संपर्क किया लेकिन वह आनाकानी करता रहा। जब अंतिम बार फोन किया तो उसने सामान देने से मना कर दिया और उसे सामान के लिए दोबारा से फोन करने पर जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद उसने गत दिवस पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि गत दिवस ठेकेदार ने धोखाधड़ी के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static