तंवर की सुरक्षा बढ़ाई, हुड्डा के PSO के खिलाफ कार्रवाई की मांग

10/20/2016 8:36:45 AM

चंडीगढ़ (बंसल): हरियाणा सरकार ने हुड्डा व तंवर समर्थकों के बीच हुए झगड़े के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर की सुरक्षा में 2 सुरक्षाकर्मी नियुक्त कर दिए थे, लेकिन अब उनकी सुरक्षाकर्मियों की संख्या में और वृद्धि कर दी गई है। उन्हें 4 सुरक्षाकर्मी मुहैया करवा दिए गए है। 

 

हालांकि तंवर समर्थक तो जैड अथवा वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग कर रहे थे, लेकिन राज्य सरकार ने तंवर को जैड अथवा वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने से इंकार कर दिया है। 

 

हुड्डा के पी.एस.ओ. के खिलाफ कार्रवाई की मांग
तंवर समर्थक हुड्डा के पी.एस.ओ. सतीश राठी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। तंवर के निजी सुरक्षाकर्मी बिक्रम ने पुलिस महानिदेशक को बुधवार को एक अर्जी देकर हुड्डा के पी.एस.ओ. सतीश राठी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।