रोहित वेमुला प्रकरण : राहुल गांधी पर लगाया राजनीति करने का लगाया आरोप,पुतला फूंका

2/6/2016 1:26:58 PM

सिरसा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के रोहित वेमुला प्रकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में यहां पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका गया। प्रदर्शनकारियों ने राजकीय नैशनल कालेज के सामने अपने रोष का इजहार करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

प्रांतीय महासचिव सुमित मेहता ने कहा कि हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर कांग्रेस राजनीति कर रही है जोकि बेहद शर्मनाक है। इस संवदेनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। राहुल गांधी दलित व गैर दलित की राजनीति करके समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हमेशा यही नीति रही है कि फूट डालो,राज करो। उसी नीति पर चलते हुए कांग्रेस रोहित वेमुला प्रकरण को लेकर केन्द्र की भाजपा सरकार पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के लोग कांग्रेस को इन बातों के लिए कभी माफ नहीं करेंगे। इस मौके पर सुनील कबीरा,शंटी पंजाबी,रोहित शर्मा,गजानंद व साहिल सहित परिषद के सदस्य मौजूद थे।