जमानत पत्र वापिस लेने पर फिर जेल गए चौटाला

3/21/2016 5:27:04 PM

नई दिल्ली: शिक्षक भर्ती घोटाले में दस वर्ष की जेल की सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री आेमप्रकाश चौटाला को आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में उनका जमानतदार बने एक व्यक्ति द्वारा जमानत पत्र वापस लेने के बाद हिरासत में ले लिया गया। 

 विशेष सी.बी.आई. न्यायाधीश संजय गर्ग ने सुरजीत सिंह के उस आवेदन को स्वीकार कर लिया जिसमें उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए जमानत पत्र वापस लेने की इच्छा जाहिर की थी। 

 अदालत ने सुनवाई के समय वहां मौजूद चौटाला को इस मामले में हिरासत में लेने का आदेश दिया।  अदालत इस समय मामले में सी.बी.आई. के गवाहों के बयान दर्ज कर रही है।  जे.बी.टी. घोटाले में चौटाला को दस वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई थी । इसके बाद से वह जेल में हैं।