नागरिक अस्पताल की ठीक हुई सी.वी.सी. मशीन

2/15/2019 12:37:36 PM

ऐलनाबाद(विक्टर): पिछले दिनों समाचार पत्रों की सुॢखयां बनने के बाद आखिरकार नागरिक अस्पताल में सी.वी.सी. टैस्ट करने वाल मशीन ठीक हो गई है और रोजाना 25 से 30 मरीज इस का फायदा उठा रहे हैं। बाजार में जहां सी.वी.सी. के लिए 200 से 250 रुपए चार्ज लिया जाता है वहीं सरकारी अस्पताल में बी.पी.एल. कार्ड धारक, 60 वर्ष अधिक के वृद्ध तथा गर्भवती महिलाओं के नि:शुल्क टैस्ट किए जाते हैं। इस मशीन के ठीक होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि पिछले करीब डेढ़ साल से ये सी.वी.सी. मशीन खराब पड़ी थी, जिसको लेकर लोगों को भारी आॢथक नुक्सान उठाना पड़ रहा था क्योंकि बाजार में सी.वी.सी टैस्ट के 200 से 250 रुपए वसूल किए जाते हैं, वहीं सरकारी अस्पताल में अब सामान्य लोगों के भी मात्र 50 रुपए में सी.वी.सी. टैस्ट कर दिए जाते हैं।

सरकारी अस्पताल में नियुक्त लैब टैक्नीशियन सुमन ने बताया कि 10 दिन पहले मशीन ठीक हो गई है और रोजाना मशीन ठीक होने से दिन-प्रतिदिन मरीजों की तादाद बढ़ रही है तथा अब रोजाना 25 से 30 मरीज सी.वी.सी. के लिए आ रहे हैं वहीं हैल्थ इंस्पैक्टर सुदेश कुमार ने बताया कि इसके साथ अस्पताल में हर शुक्रवार को रक्त जांच शिविर आयोजित किया जाता है, जिसमें बी.पी, एच.आई.वी., एच.सी.वी, मलेरिया व शूगर की जांच नि:शुल्क की जाती है। 

Deepak Paul