सर्दी सुबह-शाम और रात में सिमटी, दिन में धूप लगने लगी सुहावनी

1/19/2018 11:01:21 AM

ऐलनाबाद(ब्यूरो):मकर संक्रांति के बाद मौसम खुलने से लोगों को सर्दी से भरपूर राहत मिली है। सर्दी सुबह-शाम और रात में ही सिमट गई है। अब लगातार अच्छी धूप खिल रही है। दिन सुहावने हो गए हैं। लोग गुनगुनी धूप का आनंद उठा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में आसमान साफ रहेगा। अच्छी धूप खिलेगी। लोग अगले एक सप्ताह तक धूप का आनंद उठा सकेंगे। अगले एक सप्ताह में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सैल्सियस तथा अधिकतम तापमान में 8 डिग्री सैल्सियस की बढ़ौतरी हो सकती है। 


लगातार ठिठुरा देने वाली सर्दी के बाद रविवार को मकर संक्रांति के मौके पर सूर्यदेव के उत्तरायण में आने के बाद मौसम बदलना शुरू हो गया है। हालांकि बीच में सोमवार को सर्द हवा चली लेकिन धूप खिली रही। क्षेत्र में मंगलवार सुबह समय पर सूर्योदय होने के साथ ही सर्दी छूमंतर हो गई। दोपहर में बहुत अच्छी धूप खिली। जिसका लोगों ने घरों की छतों, आंगन और अन्य खुले स्थानों पर बैठकर आनंद उठाया।