रोस्टर प्रणाली के विरोध में किया प्रदर्शन

2/9/2019 12:20:56 PM

सिरसा: ऑल एस.सी./एस.टी. एंड ओ.बी.सी. एसोसिएशन के बैनर तले विद्याॢथयों ने 13 रोस्टर प्रणाली के विरोध में आज शहर में प्रदर्शन किया और बाद में जिला उपायुक्त को सम्बोधित एक ज्ञापन भी दिया। एसोसिएशन के पदाधिकारी व विद्यार्थी आज दोपहर में अम्बेदकर चौक पर इक_ा हुए। इसके बाद यहां से बाजारों से होते हुए प्रदर्शनकारी लघु सचिवालय में पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में रोस्टर प्रणाली के विरोध संबंधी पंक्तियों वाली तख्तियां उठा रखी थीं। लघु सचिवालय में विद्याॢथयों ने उपायुक्त को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने रोस्टर प्रणाली को बदलने का फैसला दिया है। पहले 200 प्वाइंट की रोस्टर प्रणाली लागू की गई थी, जिसे बदलकर 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली लागू की गई है, जोकि सरासर अनुचित है।

उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की गई थी, जोकि खारिज हो गई। इस निर्णय से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित हो गया है। इसलिए रोस्टर प्रणाली को निरस्त किया जाए तथा 200 प्वाइंट की प्रणाली को ही लागू किया जाए। यह व्यवस्था पूरे देश के विश्वविद्यालयों में लागू की जाए। 

Deepak Paul