दर्जनों पौधे खेत में लगी आग की भेंट चढ़े

5/26/2019 1:43:13 PM

रानियां (सतनाम): गांव रामपुरथेड़ी स्थित डेरा बाबा नौगजा पीर में की चारदीवारी के साथ लगाए पौधे नजदीकी खेत की आग से जल गए हैं जिससे संगत व नौगजा पीर डेरा के प्रबंधन में रोष है। प्रबंधन ने रानियां थाने में शिकायत दी लेकिन पुलिस ने कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की है जिससे संगत में रोष बढ़ रहा है। डेरा बाबा नौगजा पीर की गद्दीनशीन बीबी मनप्रीत कौर ने बताया कि डेरे के चारदीवारी के साथ-साथ अशोका व अन्य प्रकार के पौधे लगाए गए हैं।

डेरा के साथ पड़ोसी लोगों की भूमि पड़ती है जिसमें गेहूं की फसल थी और जब उन्होंने गेहूं की फसल के अवशेष जलाए तो लापरवाही के चलते व तेज हवा के कारण पौधों तक आग पहुंच गई और दर्जनों पौधे जल गए हैं। हालांकि इसकी शिकायत पुलिस को की है लेकिन करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी रानियां पुलिस की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया है। संगत की मेहनत व वातावरण को शुद्ध करने के प्रयास पर रोक लगाई की गई है जिस पर पुलिस व विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना को न दोहराया जाए। 

Isha