तहसील में पेयजल संकट गहराया, मोल खरीदना पड़ रहा पानी

4/25/2019 2:47:09 PM

रानियां(दीपक): रानियां के नए तहसील भवन में पिछले 10 दिनों से पेयजल किल्लत गहराया हुआ है, जिसके लिए यहां पर अपने दैनिक कार्यों के लिए आसपास व दूर-दराज से आने-जाने वालों लोगों के हलक सूखे हैं। तहसील परिसर में बने शौचालय में पानी न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। तहसील कार्यालय इसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग को लिखने की बात कर रहा है, वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस नए भवन में पीने की पानी की व्यवस्था करना बी.एंड.आर. विभाग का काम बता रहे हैं।

ऐसे गर्मी के मौसम में आखिरकार तहसील कार्यालय में आने वाले लोग कहां पर पानी पीने जाएं। रानियां के नए बने तहसील कार्यालय में स्थापित ई-दिशा केन्द्र में जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेज बनाए जाते हैं। इसके साथ शहर में एकमात्र जगह है जहां पर नए आधारकार्ड व आधार कार्ड में गलतियों को सुधारने के लिए सैंकड़ों लोग यहां आते हैं। ऐसे में गर्मी के मौसम में पीने का पानी भी न मिले तो लोग अपनी प्यास कहां बुझाएं।

आसपास कोई पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है। इसके अलावा आसामाजिक तत्व तहसील परिसर से टोंटियां भी उखाड़ कर ले गए हैं।तहसील कार्यालय में अपने कार्य करवाएं करवाने आए महिन्द्र सिंह, बूटा सिंह, मलकीत सिंह, कुलदीप सिंह राम सिंह, बलविन्द्र व सूरज सहित अनेक लोगों ने बताया कि तहसील कार्यालय में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। तहसील कार्यालय के वाटर कूलर सूखे पड़े हैं। गर्मी के मौसम में पीने का पानी न मिलने से आखिर कहां जाएं।

उन्होंने बताया कि तहसील  कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं देते। उन्होंने बताया कि उन्हें बाहर लगे वकीलों व वसीका नवीसों के काऊंटरों पर कैम्परों में पानी पीने जाना पड़ता है। वहीं वकीलों को कहना है कि वे अपनी सीटों पर बाजार से पीने के पानी के कैम्पर मंगवाते हैं जो तहसील कार्यालय में पानी न होने के कारण जल्दी खत्म हो जाते हैं। उनका कहना है कि उनके पास रजिस्ट्री तथा अन्य दस्तावेज बनवाने के लिए अक्सर लोगों का आना जाना रहता है ऐसे में अगर तहसील परिसर में पीने की पानी की व्यवस्था न हो वे कहां जाएं।

वहीं इस बारे तहसीलदार जितेन्द्र कुमार ने बताया कि उनकी डयूटी ऐलनाबाद में है और 3 तारीख तक वह ऐलनाबाद में ही डयूटी पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि पीने की पानी की व्यवस्था करने का जिम्मा जनस्वास्थ्य विभाग का है। इसके लिए उन्होंने विभाग को लिख दिया है। जनस्वास्थ्य विभाग के जे.ई. समीर जईया ने कहा कि उनके पास शिकायत आई है लेकिन नए तहसील भवन में पीने के पानी की व्यवस्था करना बी.एंड.आर. विभाग का काम है फिर भी उन्होंने तहसील कार्यालय की समस्या को देखते हुए अस्थायी तौर पर एक इंची पाइप डालकर एक नल लगाया है। 
 

kamal