पानी की निकासी न होने के कारण ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 02:42 PM (IST)

सिरसा : बड़ागुढ़ा में बरसात के बाद बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण ग्रामीणों ने परेशानी के चलते विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। जबकि बरसात के बाद गांव के नजदीक बना तालाब भर गया है। जिसके बाद पानी लोगों के घरों में जाना शुरु हो गया और उनके पास पानी निकालने का कोई रास्ता नहीं रहा। 

ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि जब भी बरसात होती है तो गांव का बरसाती पानी से गलियां पानी से लबालब भर जाती है। तालाब के पास स्थित घरों के लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static