नायब तहसीलदार परीक्षा को लेकर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व फ्लाइंग स्क्वायड की टीमें गठित

5/23/2019 12:24:31 PM

सिरसा (का.प्र.): हरियाणा पब्लिक सॢवस कमीशन द्वारा 26 मई को आयोजित की जाने वाली नायब तहसीलदार की परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के मद्देनजर जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धरा 22(1) व 23(2) की प्रद्त्त: शक्तियों का प्रयोग करते हुए क्रमश: 9 ड्यूटी मैजिस्टे्रट, फ्लाइंग स्क्वायड की ड्यूटियां लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिसमें 5280 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 

उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर को ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा नगराधीश जयवीर यादव को नोडल अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान को समन्वयक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा 26 मई को प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक सम्पन्न होगी। सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा की दृष्टिï से सुपरवाइजर व पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने सम्बंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों का माहौल शांतिप्रिय बनाए रखने के लिए अपना अपना कार्य पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करें। उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा के सफल व शांतिपूर्ण संचालन के लिए 9 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्ति किए गए हैं। प्रत्येक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ एक-एक सहायक भी नियुक्त किए गए हैं।
यहां बनाए गए परीक्षा केन्द्र 
 राजकीय नैशनल महाविद्यालय नजदीक बस स्टैंड (ब्लॉक-ए) व (ब्लॉक-बी), राजेंद्रा इंटीच्यूट ऑफ टैक्रिकल एंड साइंस हिसार रोड, सैंट प्रानेस स्कूल हिसार रोड हरियाणा बीज निगम के पीछे सिरसा, सी.एम.के. गल्र्स कॉलेज, जी.आर.जी. नैशनल गल्र्स सीनियर सैंकेडरी स्कूल बी-ब्लॉक नजदीक दुर्गा मंदिर, राजकीय मॉडल संस्कृतिसीनियर सैंकेडरी स्कूल, डी.ए.वी. स्कूल न्यू हाऊसिंग बोर्ड के पीछे, द-सिरसा स्कूल नजदीक जे.सी.डी. विद्यापीठ, बरनाला रोड स्थित जे.सी.डी एम.बी.ए कॉलेज ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी, महाराजा अग्रसैन गल्र्स सीनियर सैंकेडरी स्कूल बेगु रोड़ ब्लॉक-ए व ब्लॉक बी, राजकीय गल्र्स सीनियर सैंकेडरी स्कूल मेला ग्राऊंड बेगु रोड़, ए.वी. इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल नजदीक आई.टी.आई, विवेकानंद स्कूल, लॉर्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मैसी नजदीक नागरिक अस्पताल, सावन पब्लिक स्कूल जी.टी.एम सैक्टर-19 हुडा, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय टैगोर भवन ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी, शाह सतनाम जी स्कूल पुराना डेरा सच्चा सौदा व शाह सतनाम जी स्कूल नया डेरा सच्चा सौदा में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
चुनावी एजैंट्स के वाहनों की पार्किंग हेतु स्थान निर्धारित
सिरसा (का.प्र.): 23 मई को सिरसा लोकसभा चुनाव की होने जा रही मतगणना के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन ने राजनीतिक दलों के चुनावी एजैंट्स को उनके वाहनों की पार्किंग के लिए निर्देश जारी किए है। जिला पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मतगणना सी.डी.एल.यू. में होनी है और मतगणना में शामिल होने जा रहे विभिन्न पाॢटयों के चुनावी एजैंट्स के वाहनों की पार्किंग के लिए बाइपास पर दशहरा ग्राऊंड के सामने खाली जगह को पार्किंग के लिए निर्धारित किया गया है। इस खाली जगह के साथ लगते गेट से ही चुनावी एजैंट्स का प्रवेश होगा। यातायात थाना प्रभारी व ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले अधिकारियों व कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए है कि वह उक्त स्थान पर पार्किंग करवाना सुनिश्चित करें।

Isha