टेस्ट के तौर पर ट्रैक पर दौड़ी बिजली ट्रेन

7/14/2018 10:58:53 AM

सिरसा(भारद्वाज): सिरसा से हिसार तक इलैक्ट्रिक ट्रैक को बिछा दिया गया है। हालांकि, इस पर लम्बे समय से युद्धस्तर पर काम चल रहा था। मगर ट्रायल के तौर पर शुक्रवार को एक इलैक्ट्रिक इंजन इस ट्रैक पर दौड़ाया गया। हालांकि, अभी से फाइनल करार नहीं दिया गया है क्योंकि 20 जुलाई को रेलवे के बड़े अधिकारी खुद एक इंजन को दौड़ाकर समीक्षा करेंगे और इसके बाद ही इस ट्रैक को फाइनल किया जाएगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार इसी जुलाई माह में ही इस ट्रैक पर इलैक्ट्रिक ट्रेन दौड़ पड़ेगी और इसका फायदा सिरसा के रेलयात्रियों को मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि हिसार से लेकर दिल्ली तक इलैक्ट्रिक रेल ट्रैक है और अब सिरसा भी इससे जुड़ गया है। वहीं, इन इलैक्ट्रिक टे्रन में बोगियों की संख्या भी पहले से अधिक कर दी जाएगी। शुक्रवार को ट्रायल के तौर पर 110 किलोमीटर की रफ्तार से इलैक्ट्रिक इंजन को इस ट्रैक पर दौड़ाया गया। लोको पायलट ओमप्रकाश ने बताया कि अभी इसका ट्रायल चल रहा है और 20 जुलाई को सी.आर.एस. होगा यानी बड़े अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग होगी और फिर इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Rakhi Yadav