‘किसानों को पराली न जलाने के लिए समझाएं’

11/17/2019 2:21:42 PM

ऐलनाबाद (विक्टर): खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी राजेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक में राजेश शर्मा ने सरपंचों को संबोधित करते हुये कहा कि अपने-अपने गांव में सरपंच किसानों से बैठक करके बताऐ कि पराली  न जलाएं क्योंकि पराली जलानेे से उत्पन्न होने वाले धुआं से कई प्रकार की बिमारियां फैलती है। सभी किसान भाईयों से अपील करें कि पराली को आग न लगाएं। और सरकार द्वारा कृषियंत्रों पर विशेष छुट दी जा रही है, सभी किसान कृषियंत्रों को उपयोग करें।  वहीं उन्होंने सरपंचों को बताया कि सरकार की हिदायत अनुसार गांव में हुई कोई भी मृत्यु का आनलाईन रिकार्ड गांव के बेब सैंटर में गांव कै चौकीदार द्वारा जारी सूचना पर किया जाऐगा।

इस मौके पर सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सरपंच श्याम सिंह गिल, संयोजक सरपंच गौरीशंकर मंडा, महासचिव प्रताप सोलंकी, नरेश बिखरानी सरपंच, जयचन्द ब्यावत सरपंच प्रतिनिधि पोहड़का, बलराज सिंह सरपंच प्रतिनिधि हारणी, सतपाल सिहाग सरपंच चिलकनी, मलकीत सिंह सरपंच कुमथला, कुलदीप सहु सरपंच कर्मशाना, एवं सभी ग्राम सचिव व सभी चौकीदार उपस्थित थे।

Isha