लूटपाट व छीना-झपटी करने वाले गिरोह का खुलासा, 3 काबू

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 12:53 PM (IST)

सिरसा (का.प्र.): जिला की सी.आई.ए. सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए लूटपाट व छीना-झपटी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 3 युवकों को काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.आई.ए. सिरसा के प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान जसविंद्र सिंह उर्फ काली पुत्र सतनाम सिंह, हरप्रीत सिंह उर्फ जंगू पुत्र जरनैल सिंह व कृष्ण उर्फ किछी पुत्र गुरबचन सिंह निवासियान मीरपुर कालोनी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों ने पूछताछ में करीब 2 दर्जन लूटपाट व छीना-झपटी की वारदातें शहर सिरसा, सदर सिरसा, सिविल लाइन सिरसा, बड़ागुढ़ा व फतेहाबाद क्षेत्र में करनी कबूली है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान लूटपाट की अन्य वारदातों व गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। सी.आई.ए. प्रभारी ने बताया कि 18 जून की रात को रामकुमार निवासी रंगड़ीखेड़ा अपनी स्कूटी पर सिरसा से अपने गांव रंगड़ीखेड़ा जा रहा था रास्ते में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों ने उसका थैला छीन लिया जिसमें 10 हजार रुपए व दवाइयां थी। छीना-झपटी में रामकुमार अपनी स्कूटी सहित नीचे गिर गया था जिससे उसके पैर 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static