कृषक उपहार योजना के कूपन को लेकर भड़के किसान

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2019 - 02:09 PM (IST)

रानियां (सतनाम): मार्कीट कमेटी रानियां में कृषक उपहार योजना के कूपन न मिलने पर क्षेत्र के किसानों ने एकत्रित होकर कमेटी प्रशासन व भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया है। किसानों ने सरकार से मांग की है कि एक किसान को एक ही कूपन दिया जाए ताकि हर किसान तक कूपन पहुंच सकें। किसान सुशील कुमार, कृष्ण कस्वां, सुभाष मकड़, मदन द्योतड़, राजकुमार, सुरजीत सिंह, संदीप सहारण, जगदीश कुमार, चंद्रभान सिंह, विजय, रोहताश सहारण, मदन लाल ने कहा कि अंधा बांटे रेवडिय़ा मुड़-मुड़ अपनों को दे। जैसी बात रानियां मार्कीट कमेटी प्रशासन ने की है। जो सरासर गलत है।

मार्कीट कमेटी रानियां में कृषक उपहार योजना के तहत कूपन आए थे जिसे कमेटी प्रशासन ने अपने चहेते किसानों को दे दिए हैं और नए कूपन मंगवाने के लिए आना-कानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये कूपन राज्य स्तरीय ड्रा कूपन हैं, जिसे सरकार ने किसान को प्रोत्साहन देने के लिए स्कीम चलाई हुई है। कमेटी प्रशासन ने अपने चहेते किसानों को सैंकड़ों कूपन थमा दिए लेकिन छोटे किसान बेचारे कमेटी के चक्कर लगा रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

static