धरने पर किसानों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

8/26/2019 2:00:03 PM

ऐलनाबाद: c किसानों का कहना था कि सिंचाई विभाग टेल पर पानी नहीं पहुंचा रहा है और किसानों की फसलें सूख रही है। किसानों ने कहा कि धरने पर हरियाणा बीज के चेयरमैन पवन बैनीवाल, सिंचाई विभाग के एक्स.ई.एन. आर.के. फूलिया व एस.डी.ओ. सिंचाई विभाग विकास कुमार पहुंचे, मगर उन्होंने कोई ठोस कार्रवाई का आश्वासन नहीं दिया।

उन्होंने यह कहकर अपनी बात को टाल मटोल कर दिया कि मामला कोर्ट में चला गया है और जब तक कोर्ट का आदेश नहीं आएगा, हम कुछ नहीं कर सकते हैं। किसानों ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की यात्रा जब ऐलनाबाद आएगी तो किसान संवैधानिक तरीके से विरोध करेंगे। मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे। किसानों ने कहा कि जब तक अवैध मोगियों को उखाड़ा व पानी की चोरी रोकी नहीं जाती किसान अपना धरना जारी रखेंगे। इस धरने पर बेहरवाला, धोलपालिया, काशी का बांस व नीमला के किसान बैठे हुए हैं।

Isha